Site icon Mangal Time

पी एम विश्वकर्मा योजना मे मिलेगा १५००० का टूलकिट

पीएम विश्वकर्मा योजना –

PM Vishwakarma/Mangal Time

पीएम विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा पुरे भारत देश में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश हमारे देश में जो लोग अपने हाथों और अवजारे का उपयोग करके अपना काम और अपना जीवन चलाते है ऐसे कारीगिरों और शिल्पकारों को संपूर्ण सहाय्यता प्रदान करना है| इस योजना मे हमारे पुरे देश मे से 18 प्रकार के व्यवसाय करनेवाले कारागीर और शिल्पकारों का समावेश सरकार द्वारा किया गया है.

पीएम विश्वकर्मा योजना मे शामिल 18 व्यवसाय –

पीएम विश्वकर्मा योजना का फॉर्म कहा दर्जे करे –

पीएम विश्वकर्मा फॉर्म दर्जी करने की प्रक्रिया पुरी ऑनलाइन है| इसलिये अपने नजदीक के सीएससी सेंटर पे जा के https://pmvishwakarma.gov.in/  इस पोर्टल पे हम विश्वकर्मा योजना का फॉर्म दर्ज कर सकते है|

फॉर्म दर्ज करणे के लिये डॉक्युमेंट –

  1. आधार कार्ड
  2. बँक पासबुक

(महत्वपूर्ण: आधार को मोबाईल नंबर लिंक जरुरी है उसी तरह आधार के पत्ते मे CO मे नाम रहना चाहिए| अगर आपके आधार कार्ड को मोबाईल लिंक नही है और पत्ते मे CO नही है तो आपको आधार केंद्र मे जाके आधार अपडेट करना चाहिए|)

विश्वकर्मा का फॉर्म भरने के बाद :

पीएम विश्वकर्मा योजना मे आवेदन की जांच तीन महत्त्वपूर्ण स्तरों पर की जाती है, जो ये सुनिश्चित करते है की केवल पात्र लाभार्थीयोंको ही इस योजना का लाभ मिले।

1) ग्राम पंचायत स्तर –
2) जिला कार्यान्वयन समिति –
3) स्क्रीनिंग समिति –

इसी तीन प्रकार से आवेदन की पुरी जांच की जाती है और उसके बाद फाइनल अप्रूवल मिलता है। और लाभार्थियों को लाभ मिलने के लिए शुरू होता है।

कारगिरों और शिल्पकारों को योजना का लाभ –

स्क्रीनिंग समिति से फाइनल अप्रूवल होने के बाद लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर से संपर्क किया जाता है। उसके बाद लाभार्थियों को योजना का लाभ होना शुरू होता है।

1) 5 दिन का बेसिक ट्रेनिंग –

         

यह 5 दिन पूरे होने के बाद छठे दिन लाभार्थियों की परीक्षा ली जाती है।

2) स्टाइफंड –
3) विश्वकर्मा पहचान –

4) कर्ज (ऋण) सुविधा –
5) टूलकीट –

बेसिक ट्रेनिंग पूरा होने के बाद लाभार्थियों को 6 महीने के अंदर 15000 की सरकार की तरफ से टूलकिट दिया जाता है, जिसमें लाभार्थियों को अपना व्यवसाय करने के लिए आवश्यक उपकरण होते हैं।

   

पीएम विश्वकर्मा योजना में जिन लाभार्थियों का बेसिक ट्रेनिंग पूरा हुआ है उनका आगे जाकर ऐडवांस ट्रेनिंग भी होने वाला है। जिसमें 15 दिन में उन लाभार्थियों को एडवांस चीजें सीखने के लिए मिलेगी।

Exit mobile version